आरोपी घटना के महज 20 मिनट के अंदर पुलिस हिरासत में

लवन 

आरोपी घटना के महज 20 मिनट के अंदर पुलिस हिरासत में

घटना में प्रयुक्त एक लोहे की सब्जी काटने वाली हंशिया जप्त  आरोपी.. रेशम घृतलहरे पिता दीनदयाल घृतलहरे उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 लवन
दिनांक 14.10 .2021 को शाम करीब 7:15 बजे लवन के वार्ड क्रमांक 13 मैं घर के बाजू में दीवाल बनाने व पानी निकासी कर कब्जा करने की बात को लेकर आरोपी रेशम घृतलहरे कथा विजय टंडन के मध्य विवाद हो रहा था जिसे विजय चंदन की पिता प्रार्थी कन्हैया लाल चंदन द्वारा समझा-बुझाकर अपने पुत्र विजय टंडन को घर लेकर चला गया आरोपी भी अपने घर चला गया घर से सब्जी काटने की लोहे की हसिया को लेकर बाहर निकला बाहर में प्रार्थी कन्हैयालाल टंडन का छोटा पुत्र आतिश टंडन चोरा में बैठा था जिसे आरोपी रेशम घृतलहरे ने आवेश में आकर मां बहन की गाली देते हुए हाथ में रखे हंसिया से आतिश टंडन के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे आतिश टंडन के पेट में गंभीर चोट आई झगड़ा मारपीट को देख कर आहट के पिता द्वारा बीच-बचाव करने आया तो उसे भी आरोपी द्वारा मारपीट कर चोट पहुंचाया गया घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया तथा घायल को तत्काल सीएचसी लवन में भर्ती कराया गया प्रार्थी कन्हैयालाल टंडन पिता दरस टंडन उम्र 50 वर्ष साकीन वार्ड नंबर 13 लवन के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323 ,307 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने की वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में दिनांक 15 .10 .2021 को आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे की हंसिया तथा आरोपी का खून आलूदा कपड़ा घटनास्थल पर खून आलूदा मिट्टी व शादी मिट्टी जप्त किया गया प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से दिनांक 15.10 .2021 को 12:40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बीके सोम सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद कुरेशी ,संजीव राजपूत ,कमल नारायण देवांगन ,प्रधान आरक्षक क्रमांक 65 मालिक राम भारद्वाज 225 देवेंद्र देवांगन आरक्षक शैलेंद्र बंजारे, अनुराग कोसरिया ,गुमान सिंह, मिर्जा अब्बास एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा