आलोक मिश्रा
लवन
एक और शराब माफिया लवन पुलिस के शिकंजे में खोज कर निकाला 30 लीटर महुआ शराब , माफिया फंसा लवन पुलिस के फंदे में
पुलिस चौकी लवन द्वारा 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
नाम आरोपी दरशु चेलक पिता छुटकू चेलक उम्र 34 वर्ष निवासी सरखोर
आज दिनांक 17 .10 .2021 को मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सरखोर मैं दरशु चेलक ने अवैध बिक्री के लिए अपने घर के बाड़ी में अवैध बिक्री हेतु शराब छुपा कर रखा है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कटने की निर्देश पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी दरशु चेलक के कब्जे से 30 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹6000 समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बीके सोंम सहायक उपनिरीक्षक एसके कुरेशी संजीव राजपूत आरक्षक गुमान सिंह जायसवाल जितेंद्र साहू विजय साहू ने टीम बना कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया ।