भाटापारा / अमृत साहू
सखी साहित्य परिवार ने मचाई रायपुर में धूम
साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ” सखी साहित्य परिवार’ असम गुवाहाटी की रायपुर इकाई द्वारा सरस काव्य गोष्ठी सह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन राजधानी स्थित होटल ग्रैंड राजपूताना में धूमधाम से किया गया.इस दौरान सखी साहित्य परिवार का साझा संकलन “सखी सखा गद्य पद्य साझा संग्रह ” का विमोचन तथा सखी साहित्य परिवार का विशेषांक “सखी सुधा” का लोकार्पण किया गया. प्रदेश भर से आये चुनिंदा रचनाकारों ने कार्यक्रम में बेहतरीन काव्य पाठ किया. कार्यक्रम में शामिल काव्य पाठ करने वाले सभी रचनाकारों की “सखी रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. मुक्ता कौशिक जी की उपस्थिति में सखी साहित्य परिवार की संस्थापिका तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपिका सुतोड़िया ‘सखी’ जी ने जिला रायपुर कार्य कारिणी का गठन किया जिसमें रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीमति सीमा निगम , जिला उपाध्यक्ष श्रीमति भारती यादव ‘मेधा’, सचिव श्रीमति नीता गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी श्री कन्हैया साहू ‘अमित’ को मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी का अनुमोदन सखी साहित्य परिवार के प्रांताध्यक्ष श्री हरि प्रकाश गुप्ता ‘ सरल’ जी द्वारा .विशिष्ट अतिथि द्वय कौशल महंत जी व किरणलता वैद्य जी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डिजेंद्र कुर्रे ‘कोहिनूर जी ने किया।
कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत आदिदेव गणेश जी व ज्ञानदायिनी माँ शारदे की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चन से की गयी।अतिथियों के आशीर्वचन के मध्य सरस काव्य पाठ प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम प्रस्तुति बाल साहित्यकार कन्हैया साहू ‘अमित’ ने सरसी छंद में बाल गीत ‘सात दिनों में सबसे प्यारा, नाम पड़ा रविवार’से शुरुआत किया। इसके बाद प्रदीप वैद्य जी, हेमंत कुमार ‘अगम’, इंद्राणी साहू ‘साँची’, प्रिया देवाँगन ‘पीहू’, दुर्गा जोशी पाठक, जितेश्वरी साहू, रूख्मणी भोई, प्रेम चंद्र साव, मानकदास छत्तीसगढ़िया ने अपनी रचनाओं से सबको मंत्रमुग्ध किया। अतिथियों ने भी अपनी-अपनी कविताएँ सुनाकर कार्यक्रम को उत्कृष्टता प्रदान की। साहित्यिक उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।