*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटापारा की नई कार्यकारिणी घोषित हुई*

भाटापारा / अमृत साहू

 

*एबीवीपी भाटापारा की नई कार्यकारिणी घोषित*

*अभाविप भाटापारा के अध्यक्ष मेहुल एवम मंत्री अभिषेक बने*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटापारा की नई कार्यकारिणी घोषित हुई*

भाटापारा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटापारा नगर इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा हुई कार्यकारिणी के कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व एवं पालक कार्यकर्ता परिचय मिश्रा उपस्थित रहे निर्वाचन अधिकारी परिचय मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्होंने प्रस्तावित उद्बोधन एवं चुनाव प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की कार्यकारिणी एक वर्ष के लिए होती है और यह पूरे सत्र नगर अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं नगर मंत्री के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर छात्र हित और राष्ट्र हित में सभी कार्यकर्ता कार्य करते है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1949 से अब तक देश हित समाज हित छात्र हित में कार्य कर रहा है निर्वाचन अधिकारी परिचय मिश्रा ने गत सत्र की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री कृष्ण कांत मिश्रा भी उपस्थित रहे नई कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष मेहुल वर्मा नगर मंत्री अभिषेक मिश्रा नगर उपाध्यक्ष कुलवंत मांडे भूपेंद्र साहू लकी पंजवानी वीरेंद्र यदु नगर सह मंत्री राकेश यादव सुमित सिंह ठाकुर कुलेश्वर साहू तुलसी वर्मा कोषाध्यक्ष रोशन ध्रुव कार्यालय मंत्री मासूम सेन एस एफ डी प्रमुख बलराम साहू सह एस एफ डी प्रमुख रवीना साहू एसएफएस प्रमुख सौरभ रावत सह एसएफएस प्रमुख हरीश चौहान एग्रीविजन प्रमुख प्रेम साहू नगर छात्रा प्रमुख रितु बघेल सह छात्रा प्रमुख राधिका ध्रुव महाविद्यालय प्रमुख राकेश गेंदले सोशल मीडिया प्रमुख मनीष साहू जनजाति छात्र कार्य प्रमुख अमन ध्रुव विद्यालय प्रमुख पारस मिश्रा सह विद्यालय प्रमुख युवराज कोशले समीर बांधे तथा सदस्य के रूप में अमित चौरसिया नरेंद्र साहू गणेशु साहू देवेंद्र साहू अंकुर मांडे रवि वर्मा नवीन वर्मा आयुष कोसले सोनिया डोरे चित्रांश जयसवाल गौरव कुमार लक्ष्मी यदु कविता यदु संध्या वर्मा पूर्णिमा बंजारे की घोषणा हुई सभी पूर्व कार्यकर्ताओं ने इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।