युवा कांग्रेस द्वारा लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल के विरोध में बंद मोटर साईकिल व ऑटो रिक्शा को भाटापारा महतारी चौक से लेकर राधेश्याम पेट्रोल फ्यूल तक घक्का मारते लेकर गए एवं पेट्रोल पम्प में नारे बाजी किया गया , पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान की ऊंचाइयों को पार कर अंतरिक्ष की ओर अग्रसर है,

भाटापारा -/ अमृत साहू 

भारतीय युवा कांग्रेस के आवाहन एवं युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढ़ी के आदेशानुसार, संभाग प्रभारी दुर्गेश राय जिला प्रभारी संजीव शुक्ला, सह जिला प्रभारी मनहरण वर्मा, सन्नी रोहिल्ल्या, जिलाध्यक्ष मानस पांडे, जिला महासचिव मुकेश हेवार कार्यकारी अध्यक्ष गोविंदा देवदास के निर्देशानुसार युवा नेता सत्यजीत शेंडे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस साथियो द्वारा लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल के विरोध में बंद मोटर साईकिल व ऑटो रिक्शा को भाटापारा महतारी चौक से लेकर राधेश्याम पेट्रोल फ्यूल तक घक्का मारते लेकर गए एवं पेट्रोल पम्प में नारे बाजी किया गया , पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान की ऊंचाइयों को पार कर अंतरिक्ष की ओर अग्रसर है, हालात इतने बुरे हैं कि हवाईजहाज का ईंधन भी आज पेट्रोल और डीजल से सस्ता हो चुका है। देश की जनता से मोदी सरकार के इस भद्दे मज़ाक के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से मुकेश हेवार जिला महासचिव युवा कांग्रेस सभापति दीपक निर्मलकर, पार्षद गेन्दू साव, एल्डरमेन मुकेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र वर्मा, अनिल पुलस्त, सुशील वर्मा, मुन्ना ध्रुव, अशोक साहू, वसीम खान, रवि शंकर साहू, ईश्वर सेन, पप्पू देवांगन राजकुमार साहू, गुलाब रजक, किशन ढीमर, संजय ढीमर, तुसार पटेल, गोलू भट्ट, सोनी ढीमर आदि उपस्थित थे।