पापा आप दण्ड का रूपये मत दो मै निर्दोष हॅू कहकर 18 वर्षीय युवक ने लगा ली फांसी

लवन / फागुलाल रात्रे 

 

पापा आप दण्ड का रूपये मत दो मै निर्दोष हॅू कहकर 18 वर्षीय युवक ने लगा ली फांसी

मृतक युवक के घर में पसरा मातम, पुलिस ने कहा जांच में दोषी पाये जाने पर की जावेगी कार्यवाही

लवन। चौकी क्षेत्र ग्राम पैंजनी के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के पश्चात देर शांम शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन और ग्रामीणों ने उक्त घटना का कारण ग्राम प्रमुखों द्वारा मृतक युवक के साथ मारपीट कर दण्डित कर प्रताडि़त करने से परेशान युवक ने यह कहते हुए मौत को गले लगा लिया। पापा आप दण्ड का रूपये मत दो मैं निर्दोष हॅू कहकर घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पैंजनी का युवक महेन्द्र पिता रामखिलावन यदु उम्र 18 वर्ष गांव में 18 अक्टूबर रविवार को दशहरा उत्सव का कार्यक्रम में दशहरा देखने के लिए गया हुआ था। दशहरा स्थल में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से एक युवती से धक्का मुक्की हो गया था। जिसकी जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दे दिया। जिसके पश्चात युवती के परिजनों ने मृतक महेन्द्र यदु के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए काफी मारपीट किया गया। मारपीट को छुडाने के लिए मृतक युवक के साथ उनके पांच अन्य दोस्त भी गये हुए थे। जिनके कुछ दोस्तो के साथ भी युवती के परिजनों ने जमकर मारपीट किया। मारपीट करने के बाद उसी दिन युवती के परिजनों ने पंच, सरपंच और ग्रामीण समाज प्रमुख सभी की बैठक बुलाई जिसमें गांव के पांच समाज प्रमुखों ने मृतक युवक महेन्द्र को झूठे आरोप में फंसाकर 51 हजार रूपये से दण्डित किया गया। उसका साथ देने गये तीन दोस्त के ऊपर 11-11 हजार रूपये, दो व्यक्ति के ऊपर 21-21 हजार का दण्ड रखा गया था। उक्त रकम को 19 अक्टूबर तक पटाने का समय दिया गया था। रूपये नहीं पटाने पर चौकी, थाने में शिकायत करने की धमकी दी जा रही थी। इसी बात को लेकर मृतक युवक महेन्द्र ग्राम प्रमुखों के द्वारा दण्डित व प्रताडि़त होने के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।

आत्म हत्या को लेकर मृतक के परिजन और प्रताडित युवको ने लगाया आरोप

1. मृतक के पिता रामखिलावन का कहना है कि मेरा पुत्र महेन्द्र यदु निर्दोष था, दशहरा उत्सव के दिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से धक्का-मुक्की हो गया था। जिसको छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मेरे मृतक पुत्र के साथ बेवजह का मारपीट किया था। साथ ही ग्राम प्रमुख कांशीराम, टीकाराम, हल्धर, रेशम, साखाराम के द्वारा मेरे पुत्र को 51 हजार रूपये से दण्डित किया गया था। इसी के चलते ही मेरे पुत्र ने आत्महत्या कर लिया।

2. प्रताडि़त युवक उमेश कुमार वर्मा कहना है कि मृतक महेन्द्र यदु के साथ गांव के युवती के परिजनों के मारपीट किया जा रहा था, जिसे मैंने छुडाने के लिए गया हुआ था। झगड़ा लड़ाई को छुडाने पर ग्राम प्रमुखों के द्वारा मुझे 11 हजार रूपये का दण्ड किया था। मुझे गलत का साथ दिये हो कहकर दण्ड किया गया। और उन लोगों यह भी कहा कि रूपये नहीं पटाओंगे तो चौकी, थाना में शिकायत करेंगे कहकर डरा रहे थे।

3. प्रताडि़त नाबालिक युवक के पिता राममोहन वर्मा का कहना है कि मृतक युवक महेन्द्र ने मेरे पुत्र को फोन करके बुलाया था कि आओ इधर घुमने के लिए तो मेरा पुत्र गया तो युवती के परिजनों के द्वारा मृतक महेन्द्र के साथ मारपीट कर रहे थे। मेरा लड़का बगल में खड़ा था इसलिए समाज प्रमुखों ने उसे दण्डित किया है।

4. मृतक महेन्द्र के परिजन पुरूषोत्तम यदु का कहना है कि ग्राम पैंजनी में इस प्रकार दण्ड हो चूका है। मृतक महेन्द्र के उपर 51 हजार रूपए का दण्ड और बीच-बचाव करने गए युवक के उपर 11-11 हजार रूपए, तथा दो व्यक्ति गवाही देने वाले के ऊपर 21-21 हजार रूपये का दण्ड रखा गया था। दण्ड किया हुआ राशि ग्राम प्रमुखो के पास रहता है। उक्त मामले को लेकर चार बार बैठक रखा गया था। रूपये नहीं पटाने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दिया गया था।

इस संबंध में विवेचना अधिकारी ए0एस0आई संजीव राजपुत का कहना है कि मृतक महेन्द्र यदु अपने घर के पंखे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है, कारण अज्ञात है, जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही किया जावेगा।

संजीव राजपुत, ए0एस0आई
पुलिस चौकी लवन