लवन / फागुलाल रात्रे
समाज में एकता हो तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता – भुनेश्वरी वर्मा
लवन। आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में 22 अक्टूबर दिन शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य निधि से 5 लाख की लागत से बनने वाले सामाजिक भवन का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।अध्यक्षता छत्तीसगढ़ परगिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष रामावतार वर्मा के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध राम वर्मा जनपद सदस्य युवती वर्मा इंद्राणी वर्मा कोमल प्रसाद वर्मा सरपंच सुमित्रा वर्मा शिव वर्मा राम प्रसाद वर्मा मोंगरा वर्मा कामिनी वर्मा युवराज वर्मा ननक राम वर्मा कृतराम वर्मा उपस्थित थे।
सर्वप्रथम भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर समाजिक पदाधिकारियों व ग्रामीणों के द्वारा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा धरती माता की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी तिलक वर्मा ने कहा कि समाज में एकता हो आपसी कलह ना हो तो समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। समाजिक भवन बनने से सभी समाज के लोग अपने अपने दुख सुख के कार्य का उपयोग इस भवन में कर सकते है। वही डोंगरा सरपंच शिव वर्मा चितावर सरपंच राम प्रसाद वर्मा जामडीह सरपंच मोंगरा वर्मा कोलिहा सरपंच कामिनी वर्मा इन चारो सरपंचों के 25 हजार रुपए के अलावा नरेंद्र वर्मा युवराज वर्मा रूद्र नारायण वर्मा लतेल वर्मा एवं बरन वर्मा के द्वारा पांच – पांच हजार सहित कुल 86 हजार का दान भवन के लिए दिया गया। इसी तरह जनपद सदस्य युवती वर्मा इंद्राणी वर्मा व कोमल प्रसाद वर्मा के द्वारा भी दो- दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई। मंच संचालन योगेश वर्मा एवं नरेंद्र वर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तिलक वर्मा मुंडा सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा नंदराम वर्मा सरोज वर्मा यावत वर्मा अशोक वर्मा रुद्र शंकर वर्मा हीरा लाल वर्मा दरबार वर्मा पंचू वर्मा निर्मल वर्मा चुरामणि वर्मा विनोद वर्मा रामकरण वर्मा नारायण वर्मा रामखिलावन वर्मा के अलावा ग्राम पंचायत के पंच दुकालू मानिकपुरी नकुल रात्रे उमेंद वर्मा कमलेश रजक सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे