भाटापारा , हत्या के प्रयास कर बलवा करने वाले पांच आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

भाटापारा / अमृत साहू

 

हत्या के प्रयास कर बलवा करने वाले पांच आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

भाटापारा:- प्रार्थी राजदेव टंडन रिपोर्ट दर्ज कराया मोबाइल चोरी के नाम पर आरोपी मंगलू रात्रे, धनसाय रात्रे, मानसिंह रात्रे, ध्वजा रात्रे, राजेश रात्रे, रामसिंग रात्रे सभी मिलकर जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड पाइप ,लाठी, डंडा से इसके पिता देव सिंह रात्रे को मारपीट किए हैं जिससे देवसिंग रात्रे के सर व शरीर मे कई जगह पर गंभीर चोट आई की रिपोर्ट पर चौकी करहीबाजार थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 674/ 21 धारा 307, 341, 323, 294 506, 147, 148, 149, 34 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया | पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदा बाजार इंदिरा कल्याण एलेसेला के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने कड़े निर्देश दिए गए थे जिसपर वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस चौकी करहीबाजार प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में सायबरसेल बलौदाबाजार की सहायता से आरोपियों हो अलग-अलग स्थानों से एक साथ रेड कर पकड़ा गया । आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त लोहे के पाइप, लाठी ,डंडा को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया | फरार आरोपी धनसाय रात्रे की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम बनाया गया ।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आर, महेंद्र जोगी, आरक्षक संतोष पाटले, संतोष ध्रुव, विकास कुर्रे, भीर्मेंद्र पैकरा, अशोक खूटे, महेंद्र घृतलहरे, समीर पाठक, खुमान साहू, डोरीलाल कटकवार, मोहित जगत, सायबर सेल बलौदाबाजारा कुमार जयसवाल, नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा।