भाटापारा / अमृत साहू
भाटापारा:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने स्वर्गीय गोविन्द सारंग स्मृति परिसर भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 नवम्बर से प्रारंभ करें..। प्रदेश में ज्यादातर किसान महामाया, आई.आर.36,, 1010 एवं सरना के धान की खेती करते है.. महामाया धान की उम्र 115 से 125 दिन की होती है, सरना 135 से 145 दिन के अंदर कटकर तैयार हो जाता है।। विधायक शर्मा ने आगे कहाँ की छत्तीसगढ़ में ज्यादातर किसानों ने धान की बोआई तथा थरहा देने का काम 15 जून के आसपास किया है,वर्तमान में पूरे प्रदेश में महामाया धान की कटाई और मिसाई का काम तेजी से चल रहा है। ज्यादातर किसान अपनी उपज को इकठ्ठा करने के लिए हार्वेस्टर का उपयोग कर रहा है,,जिससे कटाई मिसाई एक साथ हो रही है।
शर्मा ने कहा कि हिन्दूधर्म का सबसे बड़ा पर्व दीपावली,, धान की कटाई मिसाई तथा रबी फसल की तैयारी हेतु किसान को बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है। सरकार द्वारा 1 नवंबर को धान खरीदी न करने से अपने आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु मंडी में 1300 से 1400 रुपये में धान बेचना पड़ेगा,अतः हम सरकार से मांग करते है कि धान खरीदी 1 नवम्बर से शुरू हो..।
विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान खरीदी हेतु गठित मंत्री मण्डलीय समिति की बैठक की चर्चा जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए है वह भ्रमित करने वाले है,फिर से उनका यह कहना कि पिछले वर्ष की तरह बारदाने की व्यवस्था नही है। किसानों को धोखा देना है,जब आपको(सरकार) मालूम है कि सरकार को लगभग 100 लाख मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदना है तो बारदाने की पहले व्यवस्था क्यों नही किये..।पिछले वर्ष जिन किसानों ने बारदाना अपने स्वयं के व्यय से खरीद कर बेचा था उनको भी बारदाने की राशि अब तक भुगतान नही की गई है.।
सहकारी समितियां जिनके माध्यम से सरकार धान का उपार्जन करती है,वहाँ से धान सही समय पर ना उठने के कारण तथा शासन का दबाव सु खद शून्य होना चाहिए। उसके चलते सभी सहकारी समितियों की आर्थिक हालात खराब हो गई है। धान खरीदी का सहकारी समितियों को दिए जाने वाला खर्च व कमीशन का भी भुगतान राज्य शासन द्वारा सहकारी समितियों को नही किया गया है.। जिसके कारण ज्यादातर सहकारी समितिया अपने कर्मचारी के वेतन का भुगतान भी नही कर पा रही है,बहुत से स्थानों पर कर्मचारी हड़ताल पर भी है..।
शर्मा ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश बघेल जी विपक्ष में रहते हुए किसानों के हित के सारे मुद्दों की बात करते थे,अब जब स्वयं मुख्यमंत्री है तो किसानों की पीड़ा को दूर करने के बजाय किसानों की पीड़ा बढ़ा क्यों रहे है.? यदि 1 नवम्बर से सरकार ने धान खरीदी प्रारंभ नही की तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी…उक्त प्रेसवार्ता में विधायक शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु एवं महामंत्री योगेश अंनत भी उपस्थित थे..