लवन / आलोक मिश्रा
लवन पुलिस चौकी के नए प्रभारी बीके सोंम ने आज लवन चौकी से 15 किलोमीटर दूर दतान गांव में अवैध कच्ची शराब विक्रेता के घर में छापामार कर घर के जमीन में गड़े कच्ची शराब को जमीन से खोदकर बाहर निकालकर जप्त किया।
तो वही दूसरे शराब कोचिया भी चढ़े पुलिस के हत्थे
दो अलग-अलग आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया
एक आरोपी से 10 बल्क लीटर दूसरे आरोपी से 30 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कीमत ₹8000
नाम आरोपी
1. ईश्वर महिलाग पिता स्व० रामेश्वर महिलाग उम्र 32 वर्ष साकिन सतनामी पारा दतान
2. मानसिंह टंडन पिता सुखऊ राम टंडन उम्र 30 वर्ष साकिन खालेपारा धाराशिव
क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगाम कसने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 30 .10 .2021 को चौकी प्रभारी लवन उप निरीक्षक बीके सोंम के नेतृत्व में ग्राम दतान मे रेड कार्यवाही कर आरोपी ईश्वर महिलाग के कब्जे से 5. 5 लीटर क्षमता वाली दो पीले रंग की जरकिन में भरी 5- 5 लीटर जुमला 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2000 अवैध बिक्री हेतु रखा पाए जाने से जप्त कर धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया इसी प्रकार ग्राम धाराशिव में रेड कार्यवाही कर आरोपी मानसिंह टंडन के कब्जे से 15.15 लीटर क्षमता वाली दो चौकोर डिब्बा में भरी कच्ची महुआ शराब 15. 15 बल्क लीटर जुमला 30 बल्क लीटर महुआ शराब कीमती ₹6000 अवैध बिक्री हेतु घर में छुपा कर रखा पाए जाने से आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बीके सोम के हमराह सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत प्रधान आरक्षक मालिक राम भारद्वाज आरक्षक कुंदन धुव, शैलेंद्र बंजारे, जितेंद्र साहू, प्रमोद साहू ,अशोक साहू, शैलेंद्र पैकरा पौलस्य वर्मा, रूपेश बघेल, रंजीत कुर्रे ,कमलेश बर्मन ,का विशेष योगदान रहा