रायपुर / आलोक मिश्रा
– राजधानी रायपुर के धरना स्थल बुढ़ापारा जहां आए दिन धरना प्रदर्शन से दुकानदार तो वैसे ही परेशान है साथ ही वहां से गुजरने वाली आम जनता बेहद परेशान है आए दिन मार्ग को अवरुद्ध कर बैरिकेडिंग किया जाता है या कभी रास्ते को डाइवर्ट किया जाता है जिससे क्षेत्र के व्यवसाइयो को नुकसान होता है साथ ही आम जनता को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वही कल व्याख्याता संघ के द्वारा प्रदर्शन के चलते सड़क पर चक्का जाम को लेकर एक व्यक्ति ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया है प्रार्थी के मुताबिक मैं छोटापारा में रहता हूं। मेरे साथ तुलेश साहू काम करता है उसके पैर में चोट लगी थी जिसे इलाज कराने के लिए रामकिंकर अस्पताल पुरानी बस्ती अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले जा रहा था। लगभग 4:30 बजे शाम वापस आ रहा था तो बुढ़ापारा गणेश मंदिर तिराहा के पास अतिथि व्याख्याता संघ वाले काफी संख्या में लगभग 100 150 लोग रोड को लगभग 1 घंटा तक जाम कर रखे थे।काफी देर रास्ते में रुका रहा काफी देर तक सड़कों में जाम लगा रहा मेरे साथ अन्य लोग भी परेशान होते रहे दोनों तरफ रास्ता को बंद कर दिया गया था।
वही कोतवाली सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है प्रदर्शनकारियों को बार-बार समझाया गया वह मानने से इनकार कर दिए सड़कों पर चक्का जाम करने के नाम पर मामला दर्ज किया गया है।