रायगढ़ /सत्यजीत घोष
रायगढ़ – दीपावली से पहले चौक चौराहों के भीड़ वाली जगहों पर पुलिस की दस्तक*
*रायगढ़।एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर एडिशनल एसपी लखन पटेल के मार्गदर्शन पर टीआई मनीष नागर,टीआई अभिनव कांत,एसडीओपी धर्मजयगढ़, और 30 से 40 पुलिसकर्मियों सहित,डॉग स्कॉट की टीम हर चौक चौराहों के भीड़ वाली जगहों पर दी दस्तक…स्टेशन चौक, श्याम टाकीज, कारगिल चौक,सुभाष चौक, गैलेक्सी मॉल,ग्रैंड मॉल,लालाटंकी,होते हुए केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचे…!*