रायपुर / आलोक मिश्रा
दीपावली के अवसर पर नरक चतुर्दशी की सांध्य कालीन बेला में श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग ने मठ मंदिर के विभिन्न देव स्थलों पर दीप दान कर भगवान की पूजा अर्चना एवं आराधना की साथ में मठ मंदिर के सभी पुजारी गण सहयोग के लिए उपस्थित थे।