रायपुर पुलिस द्वारा बी.एस.यू.पी. कालोनियों की, की गई चेकिंग

रायपुर / आलोक मिश्रा

रायपुर पुलिस द्वारा बी.एस.यू.पी. कालोनियों की, की गई चेकिंग

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिनांक 10.11.2021 को नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती  राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, न्यू राजेन्द्र नगर व अन्य पुलिस बलों के साथ थाना पुरानी क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी की चेकिंग की गई। चेकिंग कार्यवाही के दौरान लगभग 488 से अधिक मकानों को चेक करने के साथ ही निवारत व्यक्तियों का सत्यापन, बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग कर पूछताछ की गई।