जिला बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला ने ली अपराध समीक्षा बैठक

बलौदाबाजार / आलोक मिश्रा

 

जिला बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला ने ली अपराध समीक्षा बैठक

*बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों को किया गया निर्देशित*

*पुलिस जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों का 01 सप्ताह में अनिवार्य रूप से निकाल करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दिया गया हिदायत*

*क्षेत्र अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग कर आकस्मिक चेकिंग करने एवं नाका लगाकर नियमित चेकिंग करने हेतु दिया गया निर्देश*

*आज दिनांक 11.11.2021 को प्रातः 11.00 बजे से पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक  आई.के.एलिसेला द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लिया गया।* बैठक में विस्तार से अपराधों, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का वातावरण बनाए रखने हेतु आमजन के मध्य पुलिस की उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है। इसलिए *संबंधित एसडीओपी एवं थाना/चौकी प्रभारी स्वयं उपस्थित रहकर पर्याप्त पुलिस बल के सांथ पैदल पेट्रोलिंग करे।* इस दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, सदर मार्केट होटल, लाज, ढाबा में आकस्मिक चेकिंग कर किसी भी प्रकार की अवैध कार्य पाए जाने पर तत्काल संबंधित के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। क्षेत्र में नशे की दवाइयों की तस्करी रोकने के लिए दवाई दुकानों की भी आकस्मिक चेकिंग करने हेतु विशेष रूप से कहा गया है।

इसके अतिरिक्त जिले में भ्रामक अफवाहों को रोकने, फर्जी खबरों पर लगाम कसने हेतु सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप आदि की सतत मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों में सतत निगरानी एवं चौकसी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया गया है। विशेष रूप से पुलिस द्वारा आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का 01 सप्ताह में अनिवार्य रूप से निकाल करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ाई पूर्वक निर्देशित किया गया है।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, उपनिरी टी.एन.यादव एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।