भाटापारा / अमृत साहू
विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से चार करोड़ चौरानवे लाख पच्चीस हजार रुपये की लागत से बनेंगी औरेठी से इड्स बैस्ट मेंगा फूड पार्क तक मार्ग
भाटापारा विधायक, उपाध्यक्ष भाजापा शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग मंत्त्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से पत्र जारी कर औरेठी से इड्स बेस्ट मेंगा फूड पार्क तक 2.50 किलोमीटर तक पुलिया सहित निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसकी लागत चार करोड़ चौरानवे लाख पच्चीस हजार (494.25 लाख) रुपए है..
विदित हो कि भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा की सक्रियता का प्रमाण है कि लगातार सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के आवागमन को सुविधा जनक बनने के लिए सड़कों की स्वीकृति करवा कर उन्हें मूर्त रूप दिया जा रहा है,,। सुगम सड़क हो,वार्षिक संधारण मद हो या अन्य कोई भाटापारा विधानसभा में हर तरह के मार्गो के लिए क्रम बद्ध रूप से स्वीकृति करवाई जा रही है..
भाटापारा विधानसभा के लगभग हर ग्राम में इस से पूर्व वर्षों में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क,ग्राम गौरव पथ,सीसी रोड निर्माण के कार्य किये जा चुके है..ये सभी कार्य विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा स्वीकृत करवा कर किये गए है जिसका पूर्ण लाभ क्षेत्र वालो को मिल रहा है..औरेठी से इड्स बेस्ट मेंगा फूड तक मार्ग निर्माण हो जाने से वहाँ काम करने वाले श्रमिकों के साथ साथ अन्य सभी को इस मार्ग का लाभ होगा और यातायात सुविधा जनक होगी..
उक्त स्वीकृति के लिए मंडल अध्यक्ष सिमगा केजू राम बघेल,आंनद यादव,चन्द्रमणि तिवारी,धीरज जैन,आशिष शर्मा,गोलू अवस्थी,सचिन जैन,नीरज शर्मा,छोटू यादव,कमलेश साहू,शिवधारी देवांगन,राहुल ठाकुर,प्रकाश यादव,सहित अन्य सभी ने विधायक शिवरतन शर्मा का आभार व्यक्त किया है..।