भूपेश कैबिनेट की कल होगी बैठक: ले सकते हैं कई अहम फैसला

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कैबिनेट की कल बैठक करेंगे। इस दौरान धान खरीदी एक अहम एजेंडा होगा। इसके अलावा स्कूल का 100 प्रतिशत संचालन का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम रखेंगे। इस पर कोई निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है।

बैठक में सहकारी समितियों के कर्मचारियों के आंदोलन ख़त्म करने के लिए भी सरकार उनकी मांगों पर विचार कर सकती है। पिछले कई दिनों से समिति के कर्मचारी आन्दोलनरत है।

इसके अलावा पेट्रोज-डीजल की कीमत कम करने और युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। महंगाई भत्ता की मांग लगातार शिक्षक व कर्मचारी संगठन कर रहे हैं। केंद्र सरकार के डीए बढ़ोत्तरी के बाद दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता काफी पीछे हो गया है। लिहाजा कर्मचारियों की नजरें इस बैठक में महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांगों पर टिकी होगी। वहीं कर्मचारी संगठनों की मांगों को लेकर अलग-अलग कमेटियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।