नेशनल डेस्क। मोदी सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि कानून की वापसी की घोषणा के बाद अब तेलंगाना सरकार ने किसान आंदोलन में मारे गए सभी किसानों के परिवारों को तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ केंद्र सरकार से उन्हें 25 लाख रूपये मुआवजा देने की भी मांग करेगी।
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के सुपुत्र केटीएस ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कृषि कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले 750 किसानों के परिवार को 3-3 लाख रूपये की मुआवजा दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार मृत किसानों के परिवारों को 25 लाख मुआवजा और किसानों पर दर्ज मामले में वापस लेने का आग्रह करेगी।
बताते चलें कि तक़रीबन डेढ़ साल से ज्यादा दिनों तक कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने दिल्ली बॉर्डर में प्रदर्शन कर केंद्र की सरकार को कानून वापस लेने के लिए मजबूर किया और आखिरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को वापस लेने की घोषणा की है। आगामी सत्र में संसद भवन में इसे वापस कर लिया जाएगा।