धनबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित कार पुलिया में जा गिरी, पांच लोगों की मौत

झारखंड | धनबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कौआबांध पुलिया के पास नीचे गिर गई। कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें 1 बच्चा और दो महिला समेत कुल 5 लोग शामिल हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हिंद होटल के पास की है। सोमवार की देर रात एक कार रांची से धनबाद जा रही थी, कार की गति तेज होने की वजह से चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार पुलिया में जा गिरी। घटना की ख़बर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हाइड्रा की मदद से पुलिया में गिरी कार को बाहर निकाला गया। लेकिन, कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।