कोल परिवहन के ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

कोरबा। एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में सोमवार को कोल परिवहन में लगे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना के बाद ट्रक चालक ने आग को भीषण रूप लेते देख, वाहन से कूद गया। मिली जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पैच में लगी सिद्धि विनायक कंपनी ट्रक के केबिन से अचानक धुआं निकलने लगा। घटना के कुछ ही देर में ट्रक पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया।

ट्रक में आग लगने का कारण ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जांच के बाद ही घटना का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के लिए समय रहते प्रयास नहीं किया गया। जिसके कारण ट्रक पूरी तरह से आग की लपटों से घिर गई। कुसमुंडा खदान में कुछ माह पहले भी इस तरह की घटना हुई थी।