भाटापारा में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन…

भाटापारा / अमृत साहू

ग्राम पंचायत धुर्राबांधा में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन…

ग्राम पंचायत धुर्राबांधा में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर सरपंच हेमंत कुमार वर्मा, सचिव विनोद वैष्णव, पंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवम गांव के गणमान्य नागरिको द्वारा प्रारंभ किया गया।
मितानिनों का सम्मान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति गोस्वामी द्वारा गुलाल से किया तत्पश्चात सरपंच हेमंत कुमार वर्मा, सचिव विनोद वैष्णव, भारती वर्मा, कु.खुशबू वर्मा द्वारा मितानिनों को साड़ी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच हेमंत कुमार वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मितानिनों के सहयोग से वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना जैसे विकट परिस्थिती में जिस तरह से धैर्यपूर्वक गांव में कोरोना से बचाव हेतु घर घर जाकर जो उपाय बताए जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे, तथा किसी भी प्रकार से जन धन का नुकसान नहीं हुआ जिसके लिए निश्चित रुप से आप सभी बधाई के पात्र हो। आज का दिन आप लोग जो पूरे वर्ष भर लोगों को स्वच्छता एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर लोगो को स्वस्थ रखने में जो महती भूमिका निभाते हो उसके लिए धन्यवाद देने का दिन हैं। सरपंच वर्मा ने आगे कहा कि इंडोर स्टेडियम रायपुर में जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनप्रतिनिधियों के अलावा किसी को याद किया तो वह सिर्फ मितानिनों का, जो बहुत सम्मान की बात हैं। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार सचिव विनोद वैष्णव द्वारा करते हुए सभी मितानिनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मितानिन दिवस की बधाई दिया गया। इस अवसर पर मितानिन दुर्गा ध्रुव, इंद्राणी निषाद, लच्छवंती वर्मा, लछमीन विश्वकर्मा, छेदीन बाई ध्रुव, मितानिनों का एम. टी. साहू मैडम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति गोस्वामी, सहायिका लता घृतलहरे, भारती वर्मा, कु. खुशबू वर्मा, विनोद पटेल, नंदकिशोर वर्मा, पुनेश विश्वकर्मा, पंचगण एवम ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।