RAJNANDGANW: पुलिस को मिली सफलता: लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, चार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार


राजनांदगांव।
जिले में बीते दिनों हुए लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। जिले के अलग-अलग थाना इलाके में आरोपियों नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ़ किया था। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं इनके कब्जे से चार लाख तीस हजार नगदी सहित लगभग 18 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 14 और 15 नवंबर की दरमियानी रात शहरके कौरीनभाठा और ओसवाल लाईन में बड़ी चोरियां हुई थी। प्रार्थी पुखराज कोचर (55) निवासी सनसिटी कोतवाली थाना में कराया था कि किसी निजी कार्य से प्रार्थीगण सहपरिवार बाहर गये हुए थे। घर में सुने पन का फायदा उठाकर चोरो ने चोरी कर आरोपी फरार हो गये थे। नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की छानबीन शुरु की गई। इस दौरान पुलिस ने लगभग 650 सीसीटीवी कैमरो का फुटेज चेक किया।


पुलिस ने आगे बताया कि लगातार सुरागरसी और तकनीकी सहायता से चोरी के इस्तेमाल किये हुए रास्ते में आगे बढ़ने से चोरो का इंदौर मे छुपा होना मालुम चलने पर पुलिस द्वारा उनका लगातार पीछा किया गया और अंजीरा के पहले घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकडे गये आरोपियों में कुन्दन सिंग (20), अनिल सिंग (31), समीर सिंग (19), राणा सिंग (27) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लाख तीस हजार रूपये, लगभग 18 तोला सोना, डेढ किलो चांदी सहित घटना में इस्तेमाल किये गए क्रेटा कार को भी जब्त किया गया है।