पलारी / नीलकमल आज़ाद
केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम का सम्मान और राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सकलोर में ।
पलारी । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदा बाजार राज के राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा का सम्मान समारोह बलौदा बाजार राज के ग्राम सक्लोर में 30 नवंबर को आयोजित किया गया ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज द्वारा पहली बार लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रत्यक्ष चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया जिसमें गांव गांव में पोलिंग बूथ बनाकर चुनाव कराया गया था जिसमें निर्वाचित राजप्रधानों की शपथ 7 नवंबर को ग्राम नरदहा भवन में कराया गया । वही बलौदाबाजार राज से नवनिर्वाचित राजप्रधान धर्मेंद्र सरसीहा की कार्यकारणी का शपथ एवम केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा का सम्मान समारोह ग्राम सकलोर में आयोजित किया गया है । उक्त जानकारी हेमंत वर्मा द्वारा देते हुए समाज के सभी नागरिकों से अपील किया की 30 नवंबर 2021 को समय 1 बजे ग्राम सकलोर में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें ।