INDvsNZ: श्रेयस और जडेजा के अर्द्धशतकीय पारी से टीम इंडिया मजबूत, आज टेस्ट का दूसरा दिन

india vs new zealand 1st test shreyas iyer and ravindra jadeja named first  day of kanpur aml | IND vs NZ 1st Test: श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा के  नाम रहा कानपुर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर चल रहे टेस्ट सीरीज का आज दूसरा दिन है। पहला दिन भारतीय टीम के रहा तो वहीं माना जा रहा है कि आज किवी टीम अपने रिदम पर वापसी कर सकती है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 258 रन बनाए।

बता दें कि टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 136 गेंदों पर 75 रन और रवींद्र जडेजा ने 100 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद हैं। अय्यर और जडेजा के बीच अब तक 208 गेंदों में 113 रनों की सफ़ल साझेदारी हो चुकी है।

दूसरे दिन के खेल में रहाणे एंड कंपनी की नजरें पहली पारी में कम से कम 400 रन बनाना चाहेगी। पहले दिन के अंतिम सत्र में जिस तरह से श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने खेल दिखाया वह बहुत ही शानदार था और आज भी यह जोड़ी दिन के पहले सत्र में दमदार खेल दिखाना चाहेगी। भारतीय टीम अगर 400 रन बनाने में कामयाब हो पाती है, तो एक तरह से मुकाबले में मनोवैज्ञानिक जीत हासिल कर लेगी। बता दें कि भारत ने 2013 से अब तक घरेलू टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भी 250 या इससे अधिक रन बनाए हैं उसे हार नहीं झेलनी पड़ी है।