कंगना रानौत के अभद्र टिप्पणी के ख़िलाफ़, भाटापारा के सिख समाज ने थाने में कराया मुकदमा दर्ज

भाटापारा:- फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के द्वारा सिख समाज के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाटापारा सिख समाज ने शहर थाना में कंगना राणावत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। एक बयान में भाटापारा सिख समाज के अध्यक्ष बलवत सिंह सलूजा ने कहा कि जिन सिखों का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है। जिनके गुरु गुरु अर्जन देव ,गुरु तेग बहादुर एवं अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह ने अपने पूरे परिवार का बलिदान हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दिया तथा देश की आजादी की लड़ाई में सर्वाधिक फांसी के फंदे में झूलने वाले सिख ही थे। उस सिख खिलाफ के खिलाफ फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के द्वारा दिये गया बयान से समूचा सिख समाज मर माहित हुआ है।

इसीलिए वह आज संगठित होकर भाटापारा थाने में फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए आए हुए हैं एवं वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि भारत सरकार के द्वारा दिया गया पद्मश्री पुरस्कार भी उससे वापस लिया जाए इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में सिख समाज के वरिष्ठ नागरिक नरेंद्र सिंह बाली मन महेंद्र सिंह चावला, हरभगवान सिंह मनजीत सिंह सप्पल, मनिंदर सिंह, अमरजीत सलूजा, सुशील सेठी गुरभेज सिंह जसकरण सिंह राणा, विजय आनंद मनप्रीत राणा हरप्रीत सिंह सलूजा जगप्रीत सिंह सलूजा उमंग चावला विशु सलूजा परमजीत छाबड़ा शुभम सेठी, अमन छावड़ा राहुल उबोवेजा, शुभम छाबड़ा सरनजीत सिंह खालसा सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के नागरिक गण थे।

कंगना रनौत हैं 9.3 मिलियन डॉलर की मालकिन, सालाना कमाती हैं इतनी मोटी रकम | Kangana  Ranaut total networth income and property ss – News18 हिंदी