रायपुर। राजधानी के विधानसभा रोड स्थित लेक्जोरा सोसायटी स्थित फ़्लैट नंबर 102 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी है और दस्तावेजों की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है यह फ्लैट ठेकेदार अंकित अग्रवाल का है, जो रेलवे और सड़क ठेकेदार है। सुबह-सुबह दस से अधिक अधिकारियों की टीम ने इनके फ्लैट और ऑफिस में दबिश दी है और दस्तावेजों के साथ-साथ कंप्यूटर-लेपटॉप की जांच कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि टीम को पिछले दिनों अंकित अग्रवाल के खिलाफ कर चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद टीम लगातार अग्रवाल के ट्रांजेक्शन में नजर बनाई हुई थी। इसके बाद आज टीम ने सर्वे के लिए दबिश दी है।