सलमान की फिल्म ‘अंतिम’ आज से आज से सिनेमाघरों में हुई रिलीज, बॉडीगार्ड शेरा के साथ बनाया वीडियो जो हो रही खूब वायरल

Antim: The Final Truth Movie Review In Hindi | A massy attempt to entertain  Fans

मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल में अभिनेता सलमान खान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा और महिमा मकवाना नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा बज बना हुआ है तो दूसरी तरफ सलमान खान भी अलग-अलग अंदाज में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। अपनी फिल्म के रिलीज होने से पहले सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा संग एक वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सलमान शेरा की किसी बात पर नाराज होते हुए नजर आ रहे हैं, जो काफी हैरानी की बात है। सलमान खान ने वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरा फिल्म ‘अंतिम’ का डायलॉग अपनी ओर इशारा करके बोलते हैं, ‘जिस दिन इस सरदार की हटेगी ना सबकी फटेगी।’ मजेदार बात ये है कि इस मौके पर सलमान खान शेरा के आगे ही खड़े होते हैं। इसी वजह से शेरा सेम डायलॉग सलमान खान की तरफ इशारा करके भी बोलने लगते हैं। शेरा का ये अंदाज देखकर सलमान खान पहले तो हैरान रह जाते हैं और फिर हंसने लगते हैं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं, ‘आज तो ये गया।’

सलमान खान और शेरा ने ये वीडियो काफी मजेदार अंदाज में बनाया है। इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से इस वीडियो को साढे छह लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, फैंस भी इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ को महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है, जिसमें सलमान खान पुलिसवाले की भूमिका में नजर आए हैं तो आयुष शर्मा गैंगस्टर की भूमिका में हैं। इस फिल्म के जरिए महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में महिमा और आयुष रोमांस करते नजर आ रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया है।