Ind Vs Nz First Test: भारत की पहली पारी 345 रनों पर समाप्त, श्रेयस अय्यर ने जड़ा डेब्यू मैच में शतक, कीवी टीम से साउदी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

Ind vs NZ Test 2021: Iyer becomes 47th player from India to score 50+ in  debut Test innings - Khulasaa.in

खेल डेस्क । भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का आज यानी शुक्रवार को दूसरा दिन है। भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 345 रन बनाए हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर का शतक, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक शामिल हैं। कीवी टीम के लिए टिम साउथी ने पांच विकेट चटकाए हैं।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 345 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन 258/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए टीम ने 87 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया और 105 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से अन्य बल्लेबाजों में शुभमन गिल (52), रविंद्र जडेजा (50) और रविचंद्रन अश्विन (38) रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी सबसे सफल गेंदबाज रहे और पांच विकेट झटके जबकि काइल जेमीसन के नाम तीन विकेट आए।

भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त 258/4 पर होने के बाद दूसरे दिन जल्द ही अपना पांचवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गंवाया, जो अपने ओवर नाइट स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। जडेजा को टिम साउथी ने बोल्ड किया। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। भारत को दिन का दूसरा और पारी का छठवां विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में खोया, जो एक रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर टाम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हुए।

टीम इंडिया को सातवां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, जो 171 गेंदों में 105 रन बना टिम साउथी की गेंद पर विल यंग के हाथों कैच आउट हुए। आठवां विकेट अक्षर पटेल के रूप में भारत का गिरा, जो 3 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बने। न्यूजीलैंड को नौवीं सफलता एजाज पटेल ने दिलाई, जब उन्होंने आर अश्विन को 38 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। भारत का आखिरी विकेट इंशात शर्मा के तौर पर गिरा, जो बिना खाता खोले एजाज पटेल का शिकार बने।