छत्तीसगढ़ : मद्देड़ के जंगल में DRG के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़.. एसपी ने की पुष्टि

Gadchiroli Naxal Encounter: गढ़चिरौली मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, 12 घंटे  चला ऑपरेशन, 4 जवान भी जख्मी | 26 naxals have been killed in an encounter  with maharashtra police in the jungles

बीजापुर। जिले के मद्देड़ स्थित घने जंगल में DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर सुबह से फायरिंग हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि घटना की जानकारी फ़िलहाल उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा है थोड़ा इंतजार करिए। टीम लौटेगी उसके बाद जानकारी दी जाएगी।
इधर, सूत्रों ने बताया है कि रुक-रूककर चल रही फायरिंग में एक जवान को गोली लगी है। साथी जवान उसे घटनास्थल की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन रुक-रुककर चल रही फायरिंग की वजह से वह अब तक नाकाम है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मद्देड़ के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों के बड़े लीडर मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह DRG के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। जब जवान जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायर खोल दिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक जवान को भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को भी काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल नेटवर्क नहीं होने की वजह से जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।