बिलाईगढ़ में कच्ची महुआ शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार। आरोपी से 06 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त

आलोक मिश्रा

बिलाईगढ़ में कच्ची महुआ शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार। आरोपी से 06 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त

दिनांक 27-11-2021 को एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम पवनी शिव मंदिर की ओर आ रहा है। कि सूचना पर हम. स्टाप एवं गवाहन के घेरा बंदी कर छोटे लाल गोंड़ को रंगे हाथ पकडे। जिसके कब्जे से *06 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब कीमती 600 रूपये* मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया *आरोपी छोटे लाल गौड़ पिता लक्ष्मी गौड़ उम्र 30 साल साकिन टूण्डरी सांवरिया डेरा के* द्वारा अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर थाना बिलाईगढ़ में अपराध क्रमांक 210/2021 धारा 34 (2) आब कारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार दाखिल किया गया । *उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. पी के जांगड़े, आरक्षक ओमचन्द साहू, सुरेश वर्मा* का विशेष योगदान रहा ।