बलौदाबाजार डेस्क
थाना सरसीवा पुलिस द्वारा ग्राम हरदी मे अवैध कच्ची महुवा शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को गिरफतार किया ।
आरोपी के कब्जे से 21 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 4200₹ जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया।
दिनांक 27.11.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम हरदी में एक व्यक्ति ग्राम हरदी के पास मे अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर तस्दीक कार्यवाही करने हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम हरदी पहुंचकर चारो तरफ से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। तो मौके पर एक व्यक्ति को महुवा शराब के साथ रंगे हाथ पकडे नाम पता पूछने पर वह अपना नाम *नारायण प्रधान पिता स्व. छालो प्रधान उम्र 45 साल साकिन हरदी* का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक 20 लीटर सफेद प्लास्टिक बाल्टी में 15 लीटर एवं दो लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक हरे रंग के बाटल 03 नग में दो-दो लीटर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब रखे मिला जिसे आज दिनांक 27.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल भेजा गया है
आरोपी का नाम – नारायण प्रधान पिता स्व. छोलो प्रधान उम्र 45 साल साकिन झुमका थाना सरसीवां
*सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, प्रधान आर. सुरेश तारम, आर. लोकेश डडसेना, पन्ना लाल जांगड़े थाना सरसीवा पुलिस का विशेष योगदान रहा है ।