भाटापारा / आलोक मिश्रा
नगर पालिका भाटापारा का di पाइप 35 नग चोरी वाले मामले में 05 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा चोरी किए पाइप को सिलतरा में बेचा गया था। आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
आरोपियो से पाइप को बेचे रकम एवं डीआई पाईप का टुकड़ा रशिमी कंपनी का जप्त किया गया है ।
गिरफतार आरोपियो के नाम :
01. योगेन्द्र साहू उर्फ गोलू साहू पिता सुनहर साहू उम्र 25 साल साकिन हथनी पारा भाटापारा थाना भाटापारा शहर
02. निलेश्वर वर्मा उर्फ सोनू पिता सुरेन्द्र वर्मा उम्र 27 साल साकिन टांडा थाना घरसींवा जिला रायपुर
03. आकाश वर्मा उर्फ सानू पिता राकेश वर्मा उम्र 25 साल साकिन मोहंदी थाना धरसींवा जिला रायपुर
04. विनित सहाय उर्फ सन्नी पिता विद्या भूषण सहाय उम्र 27 साल साकिन एस० पी० कोठी रोड आजाद मंत्र डाल्टन गंज थाना डाल्टन गंज जिला पलामू झारखण्ड हाल डीएम टावर के पास बंजारी धाम रायपुर
05. जयंत मंडल उर्फ जित्तु पिता कानू मंडल उम्र 42 साल साकिन उरकुरा बंजारी धाम के पीछे सिद्धी विनायक अस्पताल के पास थाना खमतराई जिला रायपुर
थाना भाटापारा शहर में *प्रार्थी रितेश स्थापक इंजिनियर नगर पालिका लिखित रिपोर्ट जलआवर्धन योजना के 35 नग पाईप ढेड़ सौ एमएम वाली* हथनी पारा पानी टंकी के पास से दिनांक 21.10.2021 को कार्य एजेंसी के द्वारा रावणभाठा पानी टंकी के पास से *35 नग DI पाईप जिसके प्रत्येक पाईप की लंबाई 5.5 मीटर है कुल लागत 2,10,000 रूपये* की चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 508/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। संदेह के आधार पर *आरोपी योगेन्द्र गोलू साहू* को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर *देवेन्द्र साहू पार्षद प्रतिनिधि हथनी पारा भाटापारा के कहने पर देवेन्द्र साहू के ब्यारा में मजदूर लगवाकर पाइप को लोड करवाकर उक्त di पाइप को अडबंधा(सिमगा) में देवेंद्र साहू के द्वारा कटिंग कराकर, आकाश वर्मा उर्फ सानू निवासी मोहंदी एवं निलेश्वर वर्मा सोनू निवासी टाड़ा के पास ले जाकर बेचा गया।
जंहा से आकाश वर्मा द्वारा निलेश्वर से मिलकर सन्नी सहाय के पास मेटल पार्क सिलतरा जयंत मंडल दलाल से मिलकर* बेचना बताए । आरोपी *गोलू साहू द्वारा देवेन्द्र साहू को 51000 / रू ० देना* जिसमे 1500 रूपए मिलना बताया है ।
पांचों आरोपीयों को अपराध धारा 379,411,34 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी देवेन्द्र साहू पार्षद प्रतिनिधि हथनी पारा फरार है । संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई साहू, प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर आरक्षक उमेश वर्मा ,आरक्षक श्री चंद्र ध्रुव शामिल रहे।