छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं की आवाज प्रदेश के मुद्दे को लेकर पता नहीं क्यों अटक जाती है – खाद्य मंत्री

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक डॉ. छेदीलाल  तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

रायपुर। प्रदेश में मंगलवार से धान खरीदी शुरू होने वाली है। इस बार केंद्र सरकार ने सेंट्रल पुल में उसना चावल लेने से इंकार कर दिया है। इसी विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रीमंडल के साथ केंद्र सरकार से मुलाकात करना चाहते हैं, लेकिन अभी मुलाकात का समय नहीं मिला है।

रविवार को प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हमारा काम है प्रयास करना। हम जनता और मिलर्स की तरफ से अनुरोध करते हुए मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन विपक्ष की कोई पहल कभी नहीं दिखती है। विपक्ष ना कभी केंद्र को चिट्ठी लिखता है, ना मांग करता है, ना ही कोई बयान देता है। छत्तीसगढ़ के मुद्दों के लिए इनकी आवाज़ पता नहीं क्यूँ अटक जाती है। हम केंद्र के सामने गांधीवादी तरीके से अपनी बात कह रहे हैं।
वहीं नीति आयोग में छत्तीसगढ़ की रैंकिंग को लेकर उन्होंने कहा कि भारत के मुखिया छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। हमारे फंड रुके हुए हैं। जीएसटी से लेकर एक्साइज तक का पैसा अटका हुआ है। किसी के मुंह को बंद करके कह दिया जाए कि जोर से हंसो, ऐसा कैसे हो सकता है।