खरोरा क्षितिज मिश्रा
रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 28/11/2021 को खरोरा थाना अंतर्गत आने वाले 103 गाँवो के कोटवारों को थाना में बुलाकर अनेको विषयो में चर्चा की गई ।
वही गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी, गांव में होंने वाले किसी भी विवाद की तुरंत जानकारी देना , गांव में किसी भी प्रकार से होने वाले गैरकानूनी कार्य की जानकारी, किरायेदारों की जानकारी, बढ़ते साइबर क्राइम की जानकारी, देने समेत अनेक विषयों पर चर्चा की गई ।
इसके साथ ही सभी कोटवारों का सम्मान किया गया व विशेषकर भैसा कोटवार, मांदाडीह, कोसरंगी व अडसेना कोटवार को हमेशा गांव में सजग रहने, अनुशाशन में रहने के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर खरोरा तहसीलदार रीमा मरकाम, थाना प्रभारी रमेश मरकाम मौजूद , जिन्होंने भी उचित दिशानिर्देश दिए ।
इसके साथ ही कोटवारों को भोजन भी कराया गया ।