KANKER : बौखलाए माओवादियों ने मोबाईल टावर को किया आग के हवाले

कांकेर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

 बस्तर | प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बार फिर माओवादियों ने आतंक मचा कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है। ख़बरों की माने तो कांकेर जिले में रविवार को नक्सलियों ने जिओ कंपनी के एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है। जिससे टावर का कंट्रोल यूनिट पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।

घटना की ख़बर लगते ही मौके पर जवानों को रवाना किया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र की सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। घटना की पुष्टि कांकेर के SP शलभ सिन्हा ने की है। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के ताड़ावेली में 12-15 की संख्या में आए नक्सली, ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिओ के मोबाइल टावर के कंट्रोल यूनिट में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे इलाके में जिओ का नेटवर्क पूरी तरह से ठप्प हो गया है।