रायपुर । प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में राज्य सरकार हेलीपैड बनाने जा रही है। जिससे बस्तर संभाग के सातों जिलों में हेलिकॉप्टर रात में भी सुरक्षित लैंडिंग कर सकेगी। इसके साथ ही नक्सलगढ़ में हेलीपैड बनने से मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को आपातकाल में ही एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सकेगी। इसके अलावा चुनाव के समय मतदान कर्मियों को भी इसी के माध्यम से अंदरुनी गांव तक पहुंचाया जा सकेगा।
राज्य के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जी.आर रावटे ने बताया कि 4 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से हेलीपैड का निर्माण होगा। जिसमें एक हेलीपैड के निर्माण के लिए लगभग 21 लाख 22 हजार रुपए तक लगेंगे। उन्होंने बताया कि जिन 18 जगहों पर पहले हेलीपैड बनने थे, उनमें से 3 को किसी दूसरे अंदरुनी जगहों पर बनाया जाएगा। कुछ हेलीपैड का निर्माणकार्य जारी है। लगभग 6 महीने के भीतर इन सभी हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।