आगामी IND vs SA मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका सरकार ने ली भारतीय टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी

South Africa Promises Secure Bio-bubble For Team India And India-a;  Appreciates Bcci For Continuing South Africa Tour | Ind Vs Sa - India Tour  Of South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया

खेल डेस्क । कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रहा है। इसी बीच आगामी दिनों में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम होंगी। लेकिन, इस दौरे को लेकर SA क्रिकेट बोर्ड नए वैरिएंट को लेकर चिंतित है।

ख़बरों से मिली जानकारी के अनुसार नए वैरिएंट आने के बाद से कई देशों ने अपनी विदेशी उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसी कड़ी में अगले महीने भारतीय टीम को भी साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। भारतीय टीम के इस दौरे पर भी ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है।

हालांकि, साउथ अफ्रीकी सरकार ने भारतीय टीम की सुरक्षा की गारंटी ली है। दरअसल साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्ण बायो-बबल तैयार किया जाएगा। साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बावजूद इंडिया ए की टीम का दौरा प्रभावित नहीं हुआ इसके लिए हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तारीफ करते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम को ऐसे दी जाएगी सुरक्षा

बता दें कि मंगलवार से ब्लोमफोंटेन में भारत की ए टीम को साउथ अफ्रीका की ए टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद भी बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही अगले महीने 17 दिसंबर से भारत की सीनियर टीम को तीन टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेलने हैं।