नेशनल डेस्क | पुलवामा जिले के कस्बायार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराने की ख़बर मिली है। जानकारी के मुताबिक़ आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों को टारगेट कर रहें थे।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलवामा के कस्बायार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हालांकि इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बलों को कस्बायार इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कस्बायार इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया, जैसे ही आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा पाया तो उन पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा लेकिन वे नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। खबरों की मानें तो अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में रामबाग फ्लाईओवर के नीचे एक कार में जा रहे लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के टॉप कमांडर मेहरान यासीन शल्ला और उसके दो साथियों को घेर कर मार गिराया था। आतंकी मेहरान यासीन शल्ला श्रीनगर के ईदगाह इलाके में स्कूल में घुसकर की गई शिक्षक व महिला सिख प्रिंसिपल की हत्या में शामिल था।