दंतेवाड़ा : बीजेपी नेता ने बाल आश्रम के नाबालिग बच्चों से कटवाया धान, वीडियो हुआ वायरल

 

दंतेवाड़ा | जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित बालक आश्रम पालनार के अधीक्षक द्वारा छात्र से निजी कार्य (बाल मजदूरी) कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ आश्रम अधीक्षक खुद के खेत में आश्रम के बच्चों से धान कटवा रहा है। मामले का वीडियो सामने आने के बाद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ.आनंद सिंह ने बताया अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

वहीँ आश्रम अधीक्षक जिला पंचायत सदस्य का पति बताया जा रहा है। इसके बाद इस घटना को लेकर अब राजनीति भी गरमाने लगी है। बता दें कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाके पोटली का बालक आश्रम पालनार में शिफ्ट किया गया है। पालनार आश्रम में ही रहकर लगभग 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं। यहां से महज 10 किमी की दूरी पर समेली गांव में जिला पंचायत सदस्य पायके मरकाम और उनके पति आश्रम अधीक्षक लिंगा राम मरकाम का खेत है। बताया जा रहा है कि रविवार को आश्रम के लगभग 19 बच्चों को खेत में काम करने के लिए भेजा गया।

बच्चों ने बताया कि हम पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया था। छुट्टी का दिन था, इसलिए अपनी मर्जी से गए हुए थे। जब अधीक्षक का बयान लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने अधिकारी आए हुए हैं, थोड़ी देर से बात करता हूं, कहकर फोन रख दिया। फिलहाल इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।