BREAKING NEWS : पुराने बारदाने पर भी न्याय, 18 रूपए के बजाए मिलेगा 25 रुपए का दाम

Sell four thousand farmers lag behind

रायपुर। राज्य में एक दिसंबर यानी आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किसानों को अब पुराने बारदाने के एवज में 25 रुपए का भुगतान किया जाएगा । इस संबंध में बुधवार को खाद्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

 

 

मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ CMO से ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से धान खरीदी हेतु पुराने जूट बारदाने की दर 18 रुपये प्रति नग से बढ़ाकर 25 रुपये प्रति नग निर्धारित कर दी है।

 

 

उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को अपने बारदाने में धान लाने की छूट राज्य शासन द्वारा दी गई है। किसानों द्वारा स्वयं के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ उन्हें पुराने बारदाने की एवज में पूर्व में 18 रुपये का भुगतान किया जाना था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बारदाने की पूर्व निर्धारित दर प्रति नग 18 रुपये को बढ़ाकर अब 25 रुपये कर दिया गया है।