खेल डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों को आगामी आईपीएल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। BCCI की माने तो इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं IPL 2022 का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) अगले साल जनवरी में होने वाला है। लेकिन, उससे पहले बीते सोमवार को सभी पुरानी 8 टीमों ने अपने रिटेंशन खिलाड़ियों का खुलासा किया। इस कड़ी में पहली सीजन से खिताब के लिए जद्दोजहद करने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी महज दो खिलाड़ियों को रिटेन किया। इनमें मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शामिल हैं। वहीं पिछले दो सीजन से कप्तान रहे केएल राहुल (KL Rahul) पंजाब से अलग हो गए हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने तोड़ी चुप्पी
“राहुल को पंजाब टीम रिटेन करना चाहती थी लेकिन राहुल का टीम से अलग होना खुद का फैसला था। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल को मनाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पंजाब से अलग होने का फैसला कर ही लिया था। उन्होंने कहा कि हम राहुल को पंजाब के साथ ही चाहते थे इस कारण हमने उन्हें 2 साल तक टीम की कमान सौंपी। जिससे वो पंजाब की कोर ग्रुप का हिस्सा बने रहें, लेकिन राहुल ऑक्शन में जाना चाहते थे जिसका हम सम्मान करते हैं।”