गुटखा लेने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी-डंडा । एक पक्ष की महिला गंभीर, महिला जिला अस्पताल रिफर  दूसरा प

लवन आलोक मिश्रा

गुटखा लेने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी-डंडा । एक पक्ष की महिला गंभीर, महिला जिला अस्पताल रिफर  दूसरा पक्ष के एक ब्यक्ति के सिर में आई गंभीर चोंट,

लवन पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना , घटना की खबर मिलते ही लवन चौकी प्रभारी बी के सोम ने गांव पहुच कर सम्हाला मोर्चा पूरे गांव में फैले तनाव और दहशत को किया काबू में ।

लवन चौकी क्षेत्र के गांव बगबुड़ा में गुटखा लेने की बात लेकर हुए झगड़ा की शुरूआत में समझौता होने के उपरांत दूसरे दिन की रात्रि में दोनो पक्ष में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे भी चले जिससे सतनामी पक्ष की एक महिला के सिर में गंभीर चोंट लगी है, जिसका प्राथमिक उपचार लवन के सीएचसी में हुुआ। जिसके बाद उचित ईलाज के लिए उसे बलौदाबाजार रिफर कर दिया गया।

वही, दूसरी ओर वर्मा पक्ष में एक व्यक्ति का सिर में गंभीर चोंट लगा है, तथा उसके ऊंगली और एक हाथ फैक्चर हो गया है, जिसका प्राथमिक उपचार लवन अस्पताल में किया गया। दोनो पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्जकर विवेचना कर रही है।

बगबुड़ा गांव में दो पक्षों के बीच मामुली बात को लेकर झगड़ा लड़ाई हो गया। मामला चौकी में आने के बाद दोनो पक्ष आपस में समझौता भी हो गए। अगले दिन 01 दिसम्बर को प्रार्थी उत्तरा कठोत्रे बगबुड़ा के रोड किनारे पुलिया के पास रात्रि 9 बजे बैठा था।

उसी समय गिरवर वर्मा, धनेश वर्मा, बिरेन्द्र वर्मा, मयाराम वर्मा, उमेन्द्र वर्मा, महेन्द्र वर्मा, तामरस वर्मा, किर्तन वर्मा, गीताराम वर्मा, भोलू वर्मा, केशरी वर्मा, जरसू यादव, पोकरो वर्मा, शंकर वर्मा, मानू वर्मा सभी निवासी बगबुड़ा तथा अन्य 10-15 लोग जिसमें कुछ लोग लवन के लड़के होना बताया गया। सभी एकराय होकर सतनामी पक्ष को अश्लील-गाली गलौज देते हुए आज जिन्दा नहीं छोड़ेगे कहते हुए सभी लोग लाठी डण्डा से पीडि़त उत्तरा कठोत्रे के साथ मारपीट किये। जिसके बाद पीडि़त अपनी जान बचाते हुए घर गया। जहंा पीडि़त के घर अन्दर जबरदस्ती घुसकर मा-बहन की गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डा से जानलेवा मारपीट किये जिससे पीडि़त की मां का सिर फट गया और खून से लतपथ होकर जमीन पर गिर गई। पीडि़त की मां को मरा हुआ समझकर उसे छोड़कर गणेश राम कठोत्रे, जनक गायकवाड, पुरूषोत्तम कठोत्रे, कष्णो लाल घृतलहरे तथा अन्य सतनामियों के घर घुसकर लाठी डण्डा से मारपीट किये। मारपीट करने से पीडि़त के दोनो हाथ की कलाई तथा कमर और पीठ में चोंट आई है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल लवन पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो आरोपी पक्ष वहां से भाग गये। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 294, 323, 307, 452, 3 (1) (द) (ध) जोड़ी गई है।

वही, दूसरा पक्ष मयाराम वर्मा पिता यूनेश्वर वर्मा घटना दिनांक 01 दिसम्बर को रात्रि 8.30 बजे अपनी दुकान जा रहा था। इसी दौरान जनक के घर के पास पहुंचने पर पुरानी मारपीट की बात को लेकर संतोष गायकवाड, सुरेश गायकवाड, जनक गायकवाड, गणेश सतनामी, बुद्वी गायकवाड, उत्तरा सतनामी, जितेन्द्र घृतलहरे, साटी लाल गायकवाड एवं 10-12 अन्य के द्वारा पीडि़त मयाराम वर्मा का रास्ता को रोककर गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से पीडि़त मयाराम के साथ एकराय होकर हाथ मुक्का से लाठी डण्डा से मारपीट किया। उसी दौरान बीच-बचाव करने आया पीडि़त मयाराम का भतीजा भोलू वर्मा को भी डण्डा से मारपीट किये। सतनामी पक्ष के द्वारा पीडि़त मयाराम के साथ मारपीट करने से मयाराम के सिर दोनो हाथ एवं पीठ में काफी चोंट लगा है, गंभीर चोंट लगने की वजह से खुन निकल रहा था। एवं भोलू के हाथ में भी चोंट लगा है। वही लवन पुलिस दोनो पक्ष का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है।