रायपुर । प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन जमा करने का आखिरी तिथि हैं। बता दें कि प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव होंगे। वहीं बीते दिनों कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। इस चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला होगा। साथ ही यह कहा जा रहा है कि जेसीसीजे और निर्दलीय उम्मीदवार कई सीटों पर कब्जा कर सकते हैं।
प्रदेश में निकाय चुनाव 20 दिंसबर को होगी, वहीं परिणाम 23 दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं यह चुनाव छत्तीसगढ़ बेलेट पेपर से होंगे। जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर से नामंकन शुरू हो चुके हैं, जो 3 दिसंबर तक जारी रहेंगे।