सीएम भूपेश बघेल ने सोनू सूद से कहा – आप रियल लाइफ के हीरो है, अब विलेन का रोल मत कीजियेगा..

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात की और इस दौरान बघेल नेउन्हें एक ऐसी सलाह दी कि जोरदार ठहाके ही नहीं लगे बल्कि सोनू सूद बोल पड़े – आप सही कह रहे हैं !

 

हुआ यूं कि दिल्ली में एजेंडा आजतक कार्यक्रम के मंच से उतरते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उसी मंच पर आते हुए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात हो गई । बघेल ने सूद से कहा – “अब आप वास्तविक जीवन में हीरो हो गए हैं इसलिए अब विलेन का रोल मत कीजिएगा!”

मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर वहां ठहाके तो लगे ही लेकिन सोनू सूद ने कहा – आप सही कह रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इन दिनों फिल्मों में नायक की भूमिका के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं ।