नेशनल डेस्क। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 325 रन बना पाई। जिसमें ओपनर मयंक अग्रवाल ने 150 रन और स्पिनर अक्षर पटेल शानदार अर्द्धशतक जमाए। वहीं विपक्षी टीम के गेंदबाज एजाज पटेल ने पूरी टीम को धरासाई कर दी। एजाज ने पहले इनिंग में पुरे 10 विकेट लेकर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले की बराबरी कर इतिहास रचा।
10 विकेट लेकर रचा इतिहास
भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम कर इतिहास रचा है। वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
भारत को है जीत की उम्मीद
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक कुल 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उनमें से टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 7 में हार का मिली है। खास बात यह है कि इंडियन टीम इस मैदान पर पिछले 9 साल से हर मुकाबला जीती है। भारत को वानखेड़े स्टेडियम पर आखिरी हार साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली थी। न्यूजीलैंड ने वानखेड़े में अब तक मात्र 2 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं। इन खेले गए 2 टेस्ट मैच में से एक जीता है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है।