आईआईटी कानपूर के प्रोफेसर का दावा – नए साल में फिर हो सकता है लॉकडाउन, भारत में इस महीने होगा कोरोना पीक पर

 

 रायपुर। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि भारत में हो चुकी है। इस वक़्त देश के दो राज्यों में इसके मरीज है। कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 मरीज है। इधर, भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जाता दी गई है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की ओर से ओमिक्रॉन वैरिएंट पर किए गए डेटा एनालिसिस में यह तथ्य सामने आया है।

 

प्रोफेसर अग्रवाल के मुताबिक फिस से लॉकडाउन और कर्फ्यू के हालात होंगे। उन्होंने अपनी स्टडी में दावा किया है कि नाइट कर्फ्यू, भीड़ लगाने पर प्रतिबंधों से ही केस की संख्या में कमी आ जाएगी। कुछ मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में मणींद्र ने बताया कि उन्होंने साउथ अफ्रीका से लेकर बाकी देशों के डेटा को स्टडी किया है। प्रोफेसर की मानें तो फरवरी 2022 कोरोना भारत में एक बार फिर से पीक पर जा सकता है।