नेशनल डेस्क। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ अब तक 5 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कर्नाटक, गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र के पुणे और दिल्ली में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है।
महाराष्ट्र के पुणे निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति जाम्बिया से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया लेकिन उसके जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि वह डेल्टा के उपस्वरूप से संक्रमित था। केडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति ‘ओमिक्रोन’ से संक्रमित मिला है, वह एक इंजीनियर है।
इसके अलावा तंजानिया से दिल्ली आए यात्री में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। जैन ने बताया कि विदेश आने वाले 12 यात्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में 11 यात्रियों में नया वैरिएंट नहीं मिला है। इतना ही नहीं बिहार के बोधगया पहुंचे मंगोलियाई संसद के शिष्टमंडल के एक सुरक्षा अधिकारी के कोरोनावायरस संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया है। मंगोलियाई शिष्टमंडल गया के महाबोधि मंदिर सहित कई अन्य जगह गया था।
मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष गोम्बोजव झंडनशतर के नेतृत्व में आए इस शिष्टमंडल ने बीते बुधवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से भी मुलाकात की थी। सुरक्षा अधिकारी के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद अब उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी भी कोरोना जांच की जा रहा है। फिलहाल, उसे गया के एक होटल में रखा गया है। वह ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था या नहीं, इसके लिए जांच सैपंल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जा रही है।