लवस्टोरी फ़िल्म ‘तड़प’ ने पहले ही दिन किया करोड़ों का कारोबार

मनोरंजन डेस्क भारतीय अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फ़िल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शकों में काफ़ी क्रेज देखने को मिला था और यह क्रेज रिलीज के दिन भी बरकरार रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तड़प’ ने पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

दरअसल, दर्शक लवस्टोरी फिल्मों को पसंद करते हैं। तो वहीं इस फिल्म की कहानी की बात करे तो ये एक लव स्टोरी फ़िल्म है, जिसे युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है। ‘तड़प’ तेलुगु सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ (RX 100) का हिन्दी रिमेक है। इसे 35 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया था। ऐसे में अगर फिल्म की कमाई से ये लागत आसानी से निकल आती है तो इससे अहान के फिल्मी करियर को एक अच्छी शुरुआत मिल सकती है।जहां अहान की मेहनत फिल्म में साफ दिखाई दे रही है वहीं सुनील ने अपने बेटे की फिल्म को हिट कराने के लिए जी जान लगा दिया है। इस फिल्म को 1600 से ज्यादा स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया गया। इसके साथ ही फिल्म रिलीज से पहले सुनील ने फिल्म का एक प्रीमीयर शो रखा जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों को बुलाया गया था।