लॉक डाउन का कारण बन सकता है ओमिक्रोन! इन 5 राज्यों में नए वैरियंट से मचा हड़कंप, महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में मिले 9 नए मामले

 

नेशनल डेस्क: देश में रोज़ाना कोरोना के नए मामले सामने आरहे हैं. जहाँ पहला मामला बेंगलुरु में आया था उसके बाद सभी राज्यों ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिए थे. ऐसे में अब राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के नौ मामले सामने आए हैं. दक्षिण अफ्रीका से लौटे चार लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है, उन चारों लोगों को आरयूएचएस में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आने वाले पांच और लोगों में भी ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ ही अब देश में इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 21 तक पहुंच गई है.

जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को जब ये परिवार दक्षिण अफ्रीका से निकला था तब इनकी कोरोना रिपोर्ट (Corona Omicron Variant) नेगेटिव थी.

राजस्थान में मिला कोरोना का नया वेरिएंट

अभी तक कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन के मामले सामने आए थे. अब राजस्थान में एक साथ 9 मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. राजस्थान देश का पांचवां राज्य बन गया है, जहां नए वायरस के केस मिले हैं. भारत में सबसे पहला मामला कर्नाटक के बेंगलुरु में मिला था. जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को जब ये परिवार दक्षिण अफ्रीका से निकला था तब इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी. वहां से ये लोग दुबई होते हुए मुंबई पहुंचे थे. दुबई और मुंबई में भी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.