मुख्यमंत्री भूपेश ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा – सत्ताधारी दल से लड़ रही हैं या विपक्षी दलों के नेताओं से लड़ना चाहती हैं

bhupesh baghel vs mamta banerjee: Mamta Banerjee Vs Bhupesh Baghel :  chhattisgarh cm bhupesh baghel reply on mamata banerjee statement over upa  : ममता बनर्जी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अब कोई यूपीए नहीं है वाले बयान पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सत्ताधारी दल से लड़ रही हैं या विपक्षी दलों के नेताओं से लड़ना चाहती हैं। ममता बनर्जी को अपने इरादे साफ करने होंगे उनकी बातचीत से लगता है कि वह भाजपा को नहीं बल्कि विपक्ष को हटाना चाहती हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के बिना राष्ट्रीय स्तर पर कोई विपक्षी गठबंधन संभव नहीं है। भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी है। 2024 के आम चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सामना करने वाले विपक्ष का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के घटक सामूहिक रूप से करेंगे।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने अभी तक उनके उस ट्वीट का जवाब नहीं दिया, जिसमें उन्होंने ममता और प्रधानमंत्री के बीच हुई मुलाकात को लेकर सवाल किया था। बघेल ने ममता बनर्जी को ट्वीट कर पूछा था कि मुलाकात हुई क्या बात हुई। बघेल ने आगे कहा कि शरद पवार से हुई मुलाकात को काफी हाईलाइट किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से ममता की मुलाकात को जगह नहीं मिली।

बघेल ने कहा, “मैं ममता बनर्जी से कहना चाहूंगा कि आप मुख्य विपक्षी दल बनना चाहते हैं, यह बहुत अच्छी बात है। यदि आप एक योजना के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, एक सपने को साकार करते हुए, यह स्वागत किया जाएगा, लेकिन सवाल यह है कि क्या आप सत्ता में बैठे लोगों से लड़कर या साथी विपक्षी दलों से लड़कर मुख्य विपक्षी दल बनना चाहते हैं।”